• Home
  • Sat, 19-Apr-2025

Breaking News


वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में फिर हिंसा, भीड़ ने ट्रेन पर पत्थर फेंके; झड़प में 10 पुलिसकर्मी घायल

Updated : Fri, 11 Apr 2025 11:04 PM

केंद्र के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को फिर हिंसा भड़क गई, जब उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव के साथ निमतिता स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन पर पत्थर फेंके।

 

भीड़ ने स्टेशन पर तोडफ़ोड़ भी की और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। हिंसक प्रदर्शनों के कारण मुर्शिदाबाद से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद करना पड़ा और पांच का मार्ग बदला गया है।

 

वक्फ कानून को लेकर प्रदर्शन 

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुर्शिदाबाद के कई इलाकों- विशेषकर शमशेरगंज और सुती में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर सड़क पर आ गए और वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को भी जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन तब और हिंसक हो गया जब उन्होंने कथित तौर पर एक पुलिस वैन पर पथराव किया, जो कैदियों को ले जा रही थी।

झड़प के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों के साथ लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने उनपर पथराव किया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा और जब आसपास के इलाकों से फोर्स बुलाई गई तब हालात नियंत्रण में आए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

 

मंगलवार को भी मुर्शिदाबाद में हुई थी हिंसा

मालूम हो कि मुर्शिदाबाद में मंगलवार को भी वक्फ कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा हुई थी। भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था और उसकी गाडिय़ों में आग लगा दी गई थी। यह घटना जंगीपुर इलाके में हुई थी, जहां दोपहर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर इकट्ठा हुए थे। बुधवार तक पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया था।