चांदी के रेट में आई बड़ी गिरावट, सोना भी लुढ़का; ट्रंप टैरिफ का दिखा असर
Updated : Mon, 07 Apr 2025 10:28 PM

चांदी हाजिर में भाव 88 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। सोने के मूल्यों में भी दो हजार रुपये की गिरावट आई है जिससे हाजिर में भाव 91500 रुपये और एमसीएक्स पर 88150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। अमेरिका द्वारा विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाना और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर फैली अनिश्चिता के कारण बाजार में हलचल है।
अमेरिका द्वारा विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाना और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर फैली अनिश्चिता के कारण बाजार में हलचल है। इसका असर सीधा सोना और चांदी पर भी पड़ा है। सोने के मूल्य में गिरावट आई है तो चांदी दो दिन में ही धड़ाम हो गई। बुधवार को टैरिफ लागू होते के बाद गुरुवार से चांदी के मूल्य में साढ़े पांच हजार रुपये से अधिक की गिरावट आई।
वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को भी बाजार में इतनी ही गिरावट आने से हलचल तेज हो गई। चांदी का मूल्य हाजिर में 91600 रुपये और एमसीएक्स पर 88200 रुपये हो गया है। वहीं सोने के मूल्यों में भी दो हजार रुपये की गिरावट आई, जिससे हाजिर में मूल्य 91500 और एमसीएक्स पर 88150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। मूल्यों में आई अस्थिरता के बीच अब सोमवार को बाजार खुलने का इंतजार है।
अमेरिका द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध में समझौते प्रयासों को झटका मिलने से बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। वहीं इसी बीच दो अप्रैल से अमेरिका ने सभी देशों पर टैरिफ लगा दिया है, जिससे बाजार में बड़ी हलचल हुई और शेयर बाजार धड़ाम होने के साथ ही चांदी, सोने के मूल्यों में भी गिरावट आ गई है।
कारोबारी बताते हैं कि अमेरिका के टैरिफ से वैश्विक बाजार में घबराहट थी। सट्टा बाजार गरमाया हुआ था, जिससे मूल्यों में गिरावट आई है। बाजार में अस्थिरता के बीच चांदी का एमसीएक्स पर शुक्रवार को मूल्य 88 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर ठहरा, लेकिन ये एक बार गोता खाकर 86250 रुपये तक पहुंच गई थी। खरीद करने वालों में असमंजस थी तो बुलियन बाजार भी थम सा गया था। अब बाजार में स्थिरता आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं सहालग के ठीक पहले दोनों धातुओं के मूल्यों में आई गिरावट ग्राहकों के लिए अवसर पैदा हुए हैं।