• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


पंजाब और हरियाणा से उत्तर प्रदेश में होगा 10 हजार करोड़ का निवेश

Updated : Fri, 27 Jan 2023 04:24 PM

उत्तर प्रदेश में बदले माहौल और निवेशकों के लिए बनी आकर्षक योजनाओं ने चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित किया है। हास्पिटेलिटी इंडस्ट्री से लेकर आइटी, फूड प्रोसेसिंग और एजुकेशन सेक्टर में उत्तर भारत के निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में निवेश की विशेष रूचि जताई है। शुक्रवार को सेक्टर-17 स्थित होटल ताज में हुए उत्तर प्रदेश सरकार के रोड शो में निवेशकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 300 से ज्यादा निवेशक इस रोड शो का हिस्सा बने।

उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शो में आए निवेशकों को 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स सम्मिट-2023 के लिए आमंत्रित किया।

नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा से निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में निवेश की रूचि दिखाते हुए प्रथम चरण में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए दस्तावेज हस्ताक्षरित किए गए हैं। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, आइआइडीसी यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद कुमार, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल, सीआइआइ पंजाब की पूर्व चेयरपर्सन कामना राज अग्रवाला और नोएडा अथारिटी की चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर ऋतु माहेश्वरी मौजूद रहीं।

योगी सरकार में डर का माहौल खत्म

नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि खुशी है कि अब उत्तर प्रदेश में डर और अराजकता का माहौल खत्म हो चुका है। योगी सरकार में देश भर से छोटे से लेकर बड़े उद्योगपति और कारोबारी यहां निवेश के लिए आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश जल्द ही एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनने जा रहा है। भारत की कुल जीडीपी में उत्तर प्रदेश का आठ प्रतिशत योगदान है, जोकि इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में यहां उद्योग और व्यापार के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।