PM मोदी और CM योगी की फोटो लगाकर इंटरनेट मीडिया पर की भड़काऊ पोस्ट, इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
Updated : Fri, 25 Apr 2025 10:43 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर गांव बिरुनी में रहने वाले युवक ने इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर दी। कुछ ही पल में पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई।
जानकारी मिलने पर पुलिस ने आनन फानन में पोस्ट को डिलीट कराने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बरहन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से जिले में भी पुलिस अलर्ट है। इंटरनेट मीडिया पर भी साइबर सेल लगातार नजर रखे हुए हैं। पुलिस के अनुसार गुरुवार को बिरुनी गांव में रहने वाले इकराज ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट कर दी।
पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की फोटो लगी थी। साथ ही एक गाना भी जुड़ा हुआ था। इसके साथ आपत्तिजनक शब्द भी लिखे हुए थे।
थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईटी एक्ट के साथ ही बीएनएस धारा 197 व 353 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।