• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


बसंत पंचमी 26 जनवरी को, बनेंगे चार शुभ संयोग

Updated : Sat, 21 Jan 2023 05:10 PM

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया की इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी गुरुवार को मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, इसी दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। सनातन धर्म में मां सरस्वती की उपासना का विशेष महत्व है, क्योंकि ये ज्ञान की देवी हैं। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां लक्ष्मी और देवी काली का भी आशीर्वाद मिलता है।

पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पंचमी 25 जनवरी की दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से प्रारंभ होगी और 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार इस साल वसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी।

सरस्वती पूजा का शुभ पूजा मुहूर्त

 

 

दिनांक 26 जनवरी दिन गुरुवार को सुबह 07:12 मिनट से लेकर दोपहर 12:34 मिनट तक.

बसंत पंचमी पर बनेंगे 4 शुभ योग

- शिव योग : 26 जनवरी की सुबह 03 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. इसमें ध्यान, पूजा का विशेष महत्व होता है।

- सिद्ध योग: शिव योग की समाप्ति के बाद सिद्ध योग शुरु हो जाएगा. जो पूरी रात्रि तक रहेगा. सिद्ध योग को बेहद शुभ माना गया है।