PhonePe बनी भारत की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी, जुटाए 2847 करोड़ रुपये
Updated : Thu, 19 Jan 2023 11:41 AM

डिजिटल भुगतान ऐप फोनपे (Phonepe) ने निजी इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के साथ मिलकर 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 2,847 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि इसका मूल्यांकन 12 अरब अमेरिकी डॉलर किया गया था। मार्की ग्लोबल और भारतीय निवेशक भी इस दौर में भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी बीमा, धन प्रबंधन और उधार सहित नए व्यवसायों में निवेश करने की भी योजना बना रही है।
गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट (Flipkart) और फोनपे एक दूसरे से अलग हो गए थे। इनके सिंगापूर शेयर होल्डरों ने भी सीधे फोनपे इंडिया में शेयर खरीदे हैं। हालांकि, वॉलमार्ट के साथ फोनपे अपना परिचालन जारी रख रही है।
कई योजनाओं पर काम कर रही फोनपे
PhonePe वर्तमान समय में नए फंडों को लाने की कोशिश कर रही है। इससे कंपनी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, डाटा केंद्रों के विकास और बड़े पैमाने पर वित्तीय सेवाओं के निर्माण के लिए करेगी। बयान में कहा गया है कि फंड इकट्ठा होने से फोनपे को यूपीआई लाइट और यूपीआई पर क्रेडिट के लिए समर्थन मिलने की उम्मीद है।
जनरल अटलांटिक के प्रबंध निदेशक और भारत के प्रमुख शांतनु रस्तोगी ने कहा, "यह दृष्टिकोण ज्यादा विकास वाले व्यवसायों को समर्थन देने की जनरल अटलांटिक की योजना को बढ़ावा देगा।"
टियर 4 तक के शहरों में होता है इस्तेमाल
वर्तमान समय में PhonePe के 400 मिलियन से अधिक रजिस्टर्स यूजर्स हैं और 35 मिलियन से अधिक व्यापारी रजिस्टर्ड हैं। ये यूजर्स टियर 2, 3 और 4 शहरों में फैले हुए हैं। साथ ही यह कंपनी देश के 99 प्रतिशत पिन कोड्स को कवर करती है।