सड़क किनारे मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास, पास में मिला दिल्ली का टिकट
Updated : Mon, 16 Jan 2023 01:20 PM

आगरा में शाहगंज के जगनेर रोड पर रविवार की सुबह सड़क किनारे युवक का शव मिला। मरने वाले की उम्र करीब 35 वर्ष है। वह काला ट्रैक सूट पहने हुए है। जेब मे 500 रुपये और दिल्ली जाने का टिकट मिला है। मरने वाले की पहचान नही हो सकी है। उसके दाहिने हाथ पर ॐ लिखा हुआ है। शरीर पर जाहिरा तौर पर चोट के निशान नहीं हैं।
पुलिस को तलाशी में मिली टिकट
घटना सुबह करीब नौ बजे की है। जगनेर रोड पर संत बुद्धाराम इंटर कॉलेज के पास सड़क किनारे लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मरने वाले की तलाशी ली। उसे युवक की जेब से 500 रुपये मिले। जेब मे 14 जनवरी का दिल्ली जाने का एक टिकट भी मिला। जिससे अनुमान है कि युवक को 11 जनवरी को दिल्ली जाना था। वह यहां पर क्या कर रहा था, किसके यहां आया था, उसका नाम और पता क्या है? पुलिस इन सारे सवालों के जवाब खोजने का प्रयास कर रही है।
पहचान के कर रही प्रयास
पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया। मगर, सफलता नहीं मिली। जिससे अनुमान है कि वह किसी दूसरे इलाके का रहने वाला हो सकता है। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज समरेश कुमार ने बताया कि युवक की मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।