सेना प्रमुख जनरल पांडे ने कहा- चीन से लगी उत्तरी सीमा पर स्थिति 'अप्रत्याशित', पाक की नापाक हरकतों पर है नजर
Updated : Thu, 12 Jan 2023 05:11 PM

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि चीन से लगी सीमा पर हालात स्थिर और नियंत्रण में जरूर हैं मगर यह अप्रत्याशित है। पूर्वी लद्दाख में एलएसी के उस पार चीनी सेना की संख्या में कुछ बढ़ोतरी हुई है और भारतीय सेना ने इस पर चौकस निगाह रखते हुए पर्याप्त तादाद में सैनिकों को तैनात किया है। सेना प्रमुख ने कहा कि एलएसी के मुद्दों को राजनियक स्तर पर बातचीत के जरिए सुलझाने की पहल जारी है मगर इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय सैनिक दुश्मन के किसी भी नापाक मंसूबे को शिकस्त देने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं और मजबूती से तैनात हैं।
एलएसी पर भारतीय सेना की तैयारी मजबूत
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश से बाज नहीं आने के पाकिस्तान की कोशिशों को रेखांकित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हताशा में सीमा पार के इशारे पर राजौरी जैसी टारगेट कि लिंग की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश हो रही है। सेना दिवस से पूर्व अपनी परंपरागत सालाना प्रेस कांफ्रेंस में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने चीन से सीमा पर जारी टकराव से जुड़े सवालों के जवाब में कहा कि एलएसी पर भारतीय सेना की तैयारी का स्तर बहुत उच्च स्तर का बना हुआ है। सीमा पर तमाम क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सैनिकों की तैनाती के साथ अस्त्र-शस्त्रों का जरूरत के हिसाब से भंडार है।