• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


लिस्टिंग के एक महीने के भीतर इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 300 प्रतिशत का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

Updated : Sat, 07 Jan 2023 04:47 PM

पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी के शेयर पिछले महीने बीएसई एसएमई एक्सचेंज में 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 100 प्रतिशत के भारी प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए। हालांकि इस SME स्टॉक का ड्रीम डेब्यू केवल लिस्टिंग की तारीख पर समाप्त नहीं हुआ। यह मल्टीबैगर आईपीओ लिस्ट होने के एक महीने के भीतर मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरा है।

हाल के दिनों में भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुए इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। 20 दिसंबर 2022 को शेयरों की ड्रीम डेब्यू के बाद स्टॉक में निवेश करने वालों पर इन दिनों जमकर पैसा बरस रहा है।

इस फैशन ज्वैलरी कंपनी का पब्लिक इश्यू दिसंबर 2022 में 30 प्रति इक्विटी शेयर के मूल्य पर लॉन्च किया गया था। इस एसएमई आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 8 दिसंबर 2022 को खुला और इश्यू के लिए बोलियां 13 दिसंबर 2022 को बंद कर दी गईं। चार दिनों की लिस्टिंग में एसएमई इश्यू को 230.94 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि इसके रिटेल पार्ट को 248.68 गुना सब्सक्राइब किया गया। निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया के बाद, 20 दिसंबर 2022 को बीएसई एसएमई एक्सचेंज में सूचीबद्ध पब्लिक इश्यू 57 प्रति शेयर पर पहुंच गया। अपने आवंटियों को लगभग 100 प्रतिशत लिस्टिंग प्रीमियम प्रदान करते हुए ये शेयर अब 59.85 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर पर चढ़ गया।