बीएफ.7 ओमिक्रॉन स्ट्रेन का सब-वैरिएंट, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, सावधानी बरतने की सलाह
Updated : Sat, 24 Dec 2022 12:42 AM

दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर वैज्ञानिकों ने लोगों की आशंकाओं को दूर किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह वायरस ओमिक्रॉन स्ट्रेन का सब-वैरिएंट है। इससे ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन हम सभी को सावधानी बरतनी होगी। भले ही दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई हो, लेकिन भारत में लगातार मामले घट रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के 163 नए संक्रमित मिले, जबकि सक्रिय मामले की संख्या घटकर 3,380 रह गई है।
केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। जो कि 18 साल या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज के रूप मे लगाई जा सकेगी। इसे Co-WIN प्लेटफॉर्म पर पेश किए जाने की संभावना है। दूसरी ओर, द लांसेट जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार एंटीवायरल ड्रग मोल्नूपिरानिर का उपयोग करने से COVID-19 से संक्रमितों को तेजी से रिकवरी होती है।