• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में ढील पर जताई चिंता, टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग पर दिया

Updated : Thu, 22 Dec 2022 04:40 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के कम होते मामले को देखते हुए इसके खिलाफ लड़ाई में आई शिथिलता के प्रति आगाह किया है। कई देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण पर कड़ी नजर रखने और इससे निपटने के लिए ढांचे को पूरी तरह तैयार रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना उचित व्यवहार के पालन, टेस्टिंग बढ़ाने और सतर्कता डोज के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, विदेश मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ¨सधिया के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान नीति आयोग के सदस्य वीके पाल और स्वास्थ्य सचिव राजीव भूषण ने देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण हालात पर प्रधानमंत्री के सामने विस्तृत प्रजेंटेशन दिया। इसमें बताया गया कि पिछले एक हफ्ते में देश में प्रतिदिन औसतन 153 नए संक्रमित पाए गए हैं और पोजेटिविटी दर 0.14 फीसद रही है। जो मार्च 2020 में कोरोना की शुरुआत के बाद सबसे कम है। वहीं दुनिया भर में पिछले छह हफ्ते से प्रतिदिन औसतन 5.9 लाख नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने साफ किया कि देश में भले ही कोरोना के मामले पूरी तरह से काबू में है, लेकिन इसकी वजह से उसके खिलाफ लड़ाई में शिथिलता नहीं आनी चाहिए। उन्होंने संक्रमण पर कड़ी नजर रखने और इलाज के लिए तैयार पूरे ढांचे, जिनमें अस्पतालों में बेड, आक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, वेंटीलेटर और कर्मचारी शामिल हैं, को पूरी तरह से तैयार रखने को कहा, ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।