• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


पीएम मोदी ने गोवा में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, कहा- राज्य में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Updated : Sun, 11 Dec 2022 05:16 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राज्य में निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में दो हवाई अड्डा होने से कार्गो हब के रूप में भी गोवा के लिए संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट की प्लानिंग अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हुई थी प्लानिंग

पीएम मोदी ने इसके उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी तब इस हवाई अड्डे की प्लानिंग हुई थी। मगर उनकी सरकार जाने के बाद इस हवाई अड्डे के लिए बहुत कुछ नहीं किया गया। लंबे समय तक ये प्रोजेक्ट लटका रहा। उन्होंने कहा, 'साल 2014 के बाद हमने सभी प्रक्रियाएं तेजी से शुरू की और छह साल पहले मैंने यहां आकर इसकी आधारशिला रखी। कई अड़चनों के बाद आज ये शानदार हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है।'