• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


कॉन्ट्रैक्टरों की सहूलियत के लिए Nitin Gadkari का ऐलान, सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में करने जा रही ये सुधार

Updated : Thu, 08 Dec 2022 01:20 PM

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में तेजी लाने के लिए एक बड़ी घोषणा की है। गडकरी ने बताया कि इस सेक्टर में करेंसी के फ्लो को बढ़ाने के लिए भारत का पहला जमानती बॉन्ड बीमा उत्पाद पेश किया जाएगा। इसे 19 दिसंबर को लाया जा रहा है और इसके बारे में गडकरी ने उद्योग निकाय सीआईआई (CII) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।

गडकरी ने कहा कि 19 दिसंबर को हमारा मंत्रालय भारत का पहला जमानत बांड बीमा उत्पाद लॉन्च कर रहा है, जो ठेकेदारों को राहत देने वाला है। यह जमानत बॉन्ड बैंक गारंटी में फंसे ठेकेदारों की कार्यशील पूंजी को खत्म करके इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में फ्लो को बढ़ाने में मदद करेंगे।"

जमानत बॉन्ड, कॉर्पोरेट बॉन्ड और वित्तीय गारंटी से अलग है। ठेकेदार इस राशि का उपयोग अपने बिजनेस के विकास के लिए कर सकते हैं। गडकरी ने कहा कि वह एक जन परिवहन प्रणाली शुरू करना चाहते हैं। साथ ही लद्दाख और लेह में 30 फनिक्युलर रेलवे सिस्टम प्रोजेक्ट को भी लॉन्च करना चाहते हैं।