• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


State Tax Department की छापेमारी से आगरा में दवा बाजार व अन्य व्यापारियों में खलबली, 17 लाख रुपये जमा कराए

Updated : Wed, 07 Dec 2022 05:54 PM

राज्य कर विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी छापामारी में अधिक टर्नओवर के बावजूद पंजीकण नहीं कराने वाली इकाइयों पर कार्रवाई से विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांच इकाइयों के यहां जांच में 17.62 लाख रुपये विभाग ने जमा कराए हैं। विभाग द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा।

सोमवार को हुई थी छापेमारी, मिलीं थी कई खामियां

राज्य कर विभाग की टीमों ने सोमवार को शहर में पांच इकाइयों पर छापामारी की थी। विभाग को इन इकाइयों के यहां की गई पड़ताल में काफी खामियां मिली हैं। फुटवियर एसेसरीज के विक्रेता ताज इंटरनेशनल के यहां पड़ताल में खामियां मिलने पर इकाई संचालकों से मौके पर ही 13.1 लाख रुपये जमा कराए गए। टेढ़ी बगिया में दो रिटेलर साबिर मेडिकल और अनीस मेडिकल पर जांच के बाद दोनों से मौके पर 3.5 लाख रुपये जमा कराए गए।

फतेहाबाद में बाह रोड स्थित शान एमएस स्टील के संचालकों पर कार्रवाई कर 1.02 लाख रुपये जमा कराए गए हैं। मौके से गायब मिले रुनकता के आमिर की इकाई की निगरानी की जाएगी। यह कार्रवाई अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह के निर्देशन में की गई। राज्य कर विभाग की इस कार्रवाई से दवा बाजार समेत अन्य कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है।