• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


आगरा में स्ट्रोक का इलाज निकालने के लिए आएंगे दुनियाभर से न्यूरोसर्जन

Updated : Wed, 07 Dec 2022 05:44 PM

आगरा में न्यूरोसर्जनों का महाकुंभ सात से 11 दिसंबर तक होगा। इसमें देश व दुनिया के 1000 से अधिक न्यूरोसर्जन भाग लेंगे। 435 से अधिक शोधपत्र पढ़े जाएंगे। इससे पूर्व न्यूरोलााजिकल सोसाइटी आफ इंडिया के अंतर्गत न्यूरोलााजिकल सोसाइटी आफ आगरा के तत्वावधान में स्ट्रोक विषय पर जन जागरण गोष्ठी होगी, जिसमें शहर के आम नागरिक भाग लेंगे।

दुनियाभर के न्यूरोसर्जन आएंगे

आयोजन अध्यक्ष डा. आरसी मिश्रा और आयोजन सचिव डा. अरविंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यूरोलाजिकल सोसाइटी आफ इंडिया का 70वां अधिवेशन एनएसआइकान-2022 जेपी होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में होगा। अधिवेशन में देश-विदेश और सार्क देशों के प्रख्यात न्यूरोसर्जन्स और न्यूरोफिजीशियन भागीदारी करेंगे। जापान न्यूरोसर्जिकल सोसाइटी अतिथि सोसायटी है। अतिथि सोसाइटी से डा. अक्यो मोरिता के नेतृत्व में छह वरिष्ठ जापानी विशेषज्ञ आएंगे।