अपना घर लेने का एक और मौका, एडीए करेगा शास्त्रीपुरम हाइट्स की नीलामी, वीक में दो दिन लगेगा कैंप
Updated : Tue, 06 Dec 2022 06:04 PM

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों का आवंटन ई-नीलामी से करेगा। इसकी शुरुआत शास्त्रीपुरम हाइट्स से होगी। इसके बाद एडीए हाइट्स व अन्य संपत्तियों के आवंटन में भी एडीए द्वारा यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके लिए बुधवार को एडीए में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी होगी
एडीए ने आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से कराने को आइसीआइसीआइ बैंक के माध्यम से सोफ्टवेयर तैयार कराया है। संपत्तियों के आवंटन में पारदर्शिता के लिए यह व्यवस्था एडीए अपनाने जा रहा है। इस साेफ्टवेयर से ई-नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत से पूर्व आम जनता के लिए सात व आठ दिसंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक एडीए के नवीन सभागार में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ई-नीलामी की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।