एसएन मेडिकल कालेज में आज से डाक्टर्स मचाएंगे धमाल, रैंप पर कैटवाक के साथ कई कंपटीशन
Updated : Mon, 05 Dec 2022 02:07 PM

एसएन मेडिकल कालेज के मेडिकल छात्र और जूनियर डाक्टर रैंप पर कैटवाक करेंगे। मस्ती और धमाल मचाएंगे। सोमवार सुबह मैराथन के बाद एसएन के वार्षिकोत्सव (फ्लेम्स 2022) शुरू हो गया। आठ दिसंबर तक चलने वाले फ्लेम्स में हर रोज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
चार दिन चलेगा फ्लेम्स 2022
एसएन के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि चार दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्लीनिकल इवेंट, क्विज प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, स्टैंड अप कामेडी, बालीवुड नाइट के साथ ही फैशन शो होगा।
सुबह 5 से छह बजे तक मैराथन शहीद स्मारक से सीनियर ब्वायज हास्टल, एसएन
6.30 से 7.30 बजे योगा जुम्बा
9.30 से 11 बजे फ्लेम का औपचारिक शुभारंभ
शाम 3 से चात गायन प्रतियोगिता
शाम पांच बजे से बालीवुड नाइट
छह दिसंबर
सुबह आठ से 11 खेलकूद प्रतियोगिताओं का फाइनल
सुबह 11 से दोपहर 12 बजे काव्य पाठ