• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


छह दिसम्बर के लिए अलर्ट, सड़क पर नहीं अदा होगी नमाज, काला दिवस मनाने की आशंका पर 40 को नोटिस

Updated : Mon, 05 Dec 2022 02:04 PM

आगरा में मंगलवार छह दिसंबर के लिए पुलिस-प्रशासन सतर्क है। रविवार को मंटाेला थाने में शांति समिति की बैठक हुई। अधिकारियों ने लोगों से शासन के आदेश का अनुपालन करने की कहा। उन्हें बताया कि धारा 144 लागू है। किसी तरह का जमावड़ा न किया जाए। लोगों से सड़क पर नमाज अदा न करने की अपील की गई। स्थानीय गुप्तचर इकाई (एलआइयू) के पास सूचना थी कि कुछ लोग काला दिवस मना सकते हैं। जिस पर पुलिस ने 40 लोगों को नोटिस दिया है।

सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने शांति समिति के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शासन के आदेश का अनुपालन करने की जिम्मेदारी सभी की है। पूर्व में लोग सड़क पर नमाज अदा करते थे। जिस पर शासन ने आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया है कि नमाज मस्जिद में ही अदा की जाए। शांति समिति की बैठक में शामिल लोगों को समझाया कि बाबरी प्रकरण में न्यायालय का निर्णय पूर्व में आ चुका है। इसलिए किसी तरह की प्रतिक्रिया से बचें। यदि कोई शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करता है, उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।