एसोचैम की RBI से अपील, ब्याज दरों में हो मामूली बढ़ोतरी
Updated : Fri, 02 Dec 2022 12:38 PM

उद्योग जगत के संगठन Assocham ने शुक्रवार को रिजर्व बैंक से बेंचमार्क दरों में कम से कम बढ़ोतरी करने की अपील की। एसोचैम ने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी को कम से कम रखा जाए ताकि आर्थिक सुधार की प्रक्रिया पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। आपको बता दें कि आरबीआई मई से प्रमुख नीतिगत दर में 190 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर चुका है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक सोमवार से हो रही है। इसमें ब्याज दरों को बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि आरबीआई इस बार भी दरों में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है।