• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


Tata Air India में होगा Vistara का विलय, 25.1 फीसद हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइन्स के पास

Updated : Tue, 29 Nov 2022 01:32 PM

सिंगापुर एयरलाइन्स ने मंगलवार को कहा कि विस्तारा का टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया में विलय किया जाएगा। टाटा समूह की विस्तारा में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइन्स (SIA) के पास है। लेनदेन के हिस्से के रूप में सिंगापुर एयरलाइन्स एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी।

सिंगापुर एयरलाइन्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे SIA को इस समझौते से एयर इंडिया समूह में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। एसआईए और टाटा का लक्ष्य मार्च 2024 तक विलय को पूरा करना है। सिंगापुर एयरलाइन्स ने अपने बयान में कहा है कि यह समझौता सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करके किया गया है। बाजार में टाटा की उपस्थिति को देखते हुए यह समझौता दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

विस्तारा में टाटा समूह की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए) के पास है। एक विज्ञप्ति में SIA ने कहा कि विस्तारा और एयर इंडिया का विलय किया जाएगा और यह लेनदेन के हिस्से के रूप में एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी। एयर इंडिया समूह में सिंगापुर एयरलाइन्स की 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।