Taj Mahal समेत सभी स्मारकों में 19 को रहेगी फ्री एंट्री, सिर्फ मुख्य मकबरे पर लागू रहेगा टिकट
Updated : Tue, 15 Nov 2022 06:16 PM

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह World Heritage Week मनाया जाएगा। इसके पहले दिन 19 नवंबर को ताजमहल Taj Mahal समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निश्शुल्क रहेगा। हालांकि, ताजमहल में मुख्य मकबरे पर 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू रहेगा। शनिवार (सप्ताहांत) होने से स्मारकों में भीड़ उमड़ सकती है।
ताजमहल में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब स्मारक में पर्यटकों को प्रवेश तो निश्शुल्क मिलेगा, लेकिन मुख्य मकबरे पर जाने को उन्हें 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लेना होगा। 19 नवंबर को ताजमहल देखने आने वाले भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1100 रुपये का टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी। ताजमहल में दिसंबर, 2018 से मुख्य गुंबद पर भीड़ प्रबंधन के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू किया गया था। इससे पूर्व जब भी ताजमहल में पर्यटकों का प्रवेश निश्शुल्क हुआ है तो पर्यटकों को 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट नहीं खरीदना पड़ा है। इस बार मुख्य मकबरे में स्थित शाहजहां व मुमताज के कब्रों वाले कक्ष में भीड़ प्रबंधन के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू रखने का निर्णय लिया गया है।