बुधवार को ताजमहल देखने का प्लान हैं तो टाल दें... अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस की विजिट के चलते सुबह बंद रहेगा स्मारक
Updated : Mon, 21 Apr 2025 11:05 PM

बुधवार को ताजमहल देखने की तैयारी है तो इसे टाल दें। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस की विजिट के चलते बुधवार सुबह ताजमहल नहीं खुलेगा। उनकी विजिट पूरा होने के बाद ही पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश मिल सकेगा। इससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस बुधवार सुबह जयपुर से आगरा आएंगे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। एयरपोर्ट से वेंस होटल आइटीसी मुगल पहुंचेंगे और वहां से ताजमहल देखने जाएंगे।
जेम्स डेविड वेंस की विजिट के दौरान अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल को पर्यटकों के लिए बंद रखे जाने की मांग की थी। सोमवार को इस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने निर्णय ले लिया। बुधवार सुबह से ताजमहल में पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। टिकट विंडो भी बंद रहेंगी।
वेंस की विजिट पूरा होने के बाद ही ताजमहल के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। अमेरिकी उपराष्ट्रपति की विजिट के चलते उन पर्यटकों को परेशानी का सामना कर पड़ सकता है, जिन्होंने बुधवार सुबह ताजमहल देखना निश्चित किया है। इससे टूर ऑपरेटरों को पर्यटकों की आइटनरी में अंतिम समय में परिवर्तन करना पड़ रहा है।