• Home
  • Sat, 26-Apr-2025

Breaking News


शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा देश भीमनगरी में CM Yogi ने कांग्रेस, सपा और TMC समेत विपक्ष पर साधा निशाना

Updated : Thu, 17 Apr 2025 10:52 PM

डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले भीम नगरी महोत्सव में पहली बार शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान को लेकर विपक्ष पर सीधे निशाना साधा। कांग्रेस और सपा को डॉक्टर आंबेडकर का अपमान करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कांग्रेस ने दिल्ली में बाबा साहब का स्मारक नहीं बनने दिया। बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया। कांग्रेस के नेहरू गांधी परिवार के लिए 50-50 एकड़ स्मारक बनवाए गए हैं, लेकिन बाबा साहब के स्मारक के लिए एक इंच भूमि नहीं दी।

 

सीएम ने कहा, कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में दलित हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में हिंदू पलायन कर रहे हैं। इन सब के बाद कांग्रेस, सपा, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सहित अन्य पार्टियां खामोश हैं जो लोग यह कह रहे हैं कि उनके लिए संविधान से बढ़कर शरीयत है। ऐसे लोग अच्छी तरीके से समझ लें, देश शरीयत से नहीं बाबा साहब के संविधान से चलेगा। ऐसे लोगों को वहां चले जाना चाहिए, जहां शरीयत का कानून लागू हो।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लखनऊ की तरह ही आगरा के बुद्ध विहार में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का भव्य स्मारक, शोध केंद्र और छात्रावास बनेगा।

आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-11 स्थित पार्क में सजी 30वीं भीमनगरी का मंगलवार शाम को शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर अनुयायियों को भरोसा दिलाया कि डबल इंजन की सरकार बाबा साहब की एक भारत, श्रेष्ठ भारत की विचारधारा को आगे लेकर चल रही है। बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हुआ। दिल्ली में स्मारक बनाने के समय पर कांग्रेस व्यवधान डाल रही थी। भाजपा ने स्मारक बनवाया।