दो दिन भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री, कई रास्ते ट्रैफिक पुलिस ने किए डायवर्ट, देखें बदली व्यवस्था
Updated : Mon, 14 Apr 2025 10:47 PM

आंबेडकर जयंती और भीमनगरी को लेकर शहर में दो दिन भारी वाहनों के लिए नो एंट्री नहीं खुलेगी। इसके साथ ही कई मार्गों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। यातायात व्यवस्था में सबसे ज्यादा बदला सिकंदरा क्षेत्र में किया गया है। हालांकि नेशनल हाईवे पर यातायात में बदलाव नहीं किया गया है। कार्यक्रम को लेकर विशेष सुरक्षा बरती जाएगी। हाईटेक ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
शहर में रात 11 बजे से भारी वाहनों के लिए खुलने वाली नो एंट्री 14 अप्रैल को नहीं खुलेगी। 15 से 17 अप्रैल को नो एंटी रात 11 बजे की जगह रात दो बजे से खुलेगी। फिरोजाबाद से ग्वालियर व जयपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जा सकेंगे।
फतेहाबाद और शमसाबाद से आने वाले भारी वाहन शहर में नहीं इनर रिंग रोड से गुजारे जाएंगे। 14 अप्रैल को बिजलीघर चौराहे से किसी भी प्रकार का वाहन मदीना होटल की तरफ नहीं जाएगा। वाहन फोर्ट स्टेशन के सामने से होते हुए यमुना किनारे होते हुए गुजारे जाएंगे। शोभायात्रा के समय ढाकरान चौराहे, सदर भट्टी व कलक्ट्रेट से सदर भट्टी की तरह यातायात बंद रहेगा।
हरीपर्वत चौराहे और सेंट जोन चौराहे से आने वाले वाहनों को शोभायात्रा के दौरान सुभाष पार्क तिराहे पर रोका जाएगा। मधुनगर, माल रोड, कैंट स्टेशन से आने वाले वाहनों को क्लब चौराहे पर रोका जाएगा। शाहगंज व पचकुईयां की ओर से आने वाले वाहनों को पुलिस लाइन तिराहे पर रोका जाएगा।