• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


100 वाली चादर 2100 में चढ़वाई, महल बता दिया खंडहर, दिल्ली के पर्यटक दंपती को लपका ने ठगा

Updated : Mon, 14 Apr 2025 10:45 PM

विश्व धरोहर स्मारक निहारने आए दिल्ली के पर्यटक दंपती से धोखाधड़ी की गई। लपके ने उन्हें 2,100 रुपये की महंगी चादर दरगाह में चढ़वा दी। स्मारक समूह महल को खंडहर बताकर पर्यटक दंपती को चलता कर दिया। फीस के रूप में 120 रुपये भी ले लिए।

शालीमार पार्क, दिल्ली के आशीष शर्मा रविवार सुबह 10 बजे अपनी पत्नी के साथ फतेहपुर सीकरी स्मारक के भ्रमण के लिए आए थे। बस स्टैंड से ही लपके ने दंपती को अपनी बातों में फंसा लिया। मात्र 120 रुपये में स्मारक घुमाने की बात तय हुई।

 

पर्यटक ने बताया कि बादशाही गेट होकर सलीम चिश्ती की दरगाह परिसर में पहुंचा। दरगाह परिसर, मजार शरीफ, शाही जामा मस्जिद का भ्रमण कराने के बाद मन्नत के लिए चादर चढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उसके कहने पर 2100 रुपये की चादर चढ़ावा कर बुलंद दरवाजा का भ्रमण कराया। बुलंद दरवाजा स्मारक देखने के बाद पर्यटक दंपती आगरा जाने के लिए बस स्टैंड पहुंच गए। बस स्टैंड पर ही आशीष शर्मा ने लपका 'गाइड' को 120 रुपये दे दिए।

बस का इंतजार करने के दौरान बस स्टैंड इंचार्ज ने उनसे स्मारक बड़ी जल्दी घूमने पर आश्चर्य जताया। इस पर पर्यटक दंपती ने बताया कि केवल सामने वाला घुमाया है। चादर चढ़ाने के बाद महल (स्मारक समूह)) खंडहर बताकर 'गाइड' वापस बस स्टैंड पर ले आया। बस स्टैंड इंचार्ज रामगोपाल के अनुसार, स्मारक समूह को खंडहर बताने और धार्मिक भावनाओं के आधार पर महंगी चादर चढ़ाने के मामले पर्यटक आए दिन बताते रहते हैं।

 

फतेहपुर सीकरी में रविवार को पर्यटकों को बिना टिकट प्रवेश दिए जाने का मामला सामने आया। सुरक्षाकर्मी ने 200 रुपये लेकर सात पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश करा दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने पर पर्यटकों को टिकट दिए गए। प्रसारित हुए एक अन्य वीडियो में हाथ में टिकट थामे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) का कर्मचारी वीडियो बनाए जाने पर एतराज जताता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, संरक्षण सहायक ने सुरक्षाकर्मी द्वारा पैसा लिए जाने की बात को गलत बताया है।