• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


सौतेली बेटी-पत्नी के सिर पर भारी चीज से मारा, फिर गला दबाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से हत्या का खुलासा

Updated : Fri, 11 Apr 2025 11:07 PM

जगदीशपुरा के खतैना में गर्भवती पत्नी और सौतेली बेटी की हत्या सिर में भारी वस्तु का मारकर की गई थी। इसके बाद गला भी दबाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और गले में चोट के निशान होने की पुष्टि हुई है। वहीं, पुलिस हत्यारोपित पति की तलाश में जुटी है। उसका मोबाइल बंद है। आरोपित के स्वजन से पूछताछ की जा रही है।

 

खतैना मुहल्ले में स्थित घर में मंगलवार रात 35 वर्षीय सबीना और उनकी आठ वर्षीय बेटी इनाया का शव मिला था। मायके वालों ने पति अब्दुल रशीद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि तीसरे निकाह के पांच माह बाद ही आरोपित ने पत्नी और सौतेली बेटी की हत्या कर दी।

सिर और गले में चोट लगने की हुई पुष्टि

बुधवार को पुलिस ने मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराया। जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और गले में चोट लगने से दोनों की मौत होने की बात कही गई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पहले भारी वस्तु से दोनों के सिर पर प्रहार किया गया। इसके बाद गला भी दबाया गया।

पुलिस आरोपित के स्वजन से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंद वीर सिंह ने बताया कि पुलिस हत्यारोपित पति की तलाश में जुटी हुई है। मोबाइल फोन बंद होने के कारण आरोपित की लोकेशन नहीं मिल पा रही है।