ड्रॉप बाक्स से चेक चोरी कर रकम पार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
Updated : Sun, 06 Apr 2025 10:39 PM

ड्रॉप बाक्स से चेक चोरी कर रकम निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य अलग-अलग जिलों की बैंक शाखाओं के ड्रॉप बाक्स से चेक चोरी कर खाताधारक का नाम और धनराशि बदलकर खातों से रकम निकाल लेते थे। आरोपितों के पास से कई राज्यों में स्थित बैंक शाखाओं के बड़ी संख्या में खाली और खुरचे हुए चेक बरामद हुए। कार, प्रिंटर और लैपटाप भी बरामद किया गया है। गिरोह सैकड़ों लोगों के चेक चोरी कर लाखों रुपये पार कर चुका है।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश के बैंकों में जाकर ड्रॉपबाक्स को खोलकर चेक चोरी करते थे। इसके बाद चेक पर दर्ज खाताधारक की डिटेल को खुरच देते थे। इसके बाद अन्य चेकों से मिलान करके लैपटाप और प्रिंटर की मदद से चेक पर अपने और साथियों के खातों की डिटेल दर्ज कर रुपये निकालते थे। उन्होंने बताया कि बरामद की गईं चाबियों का इस्तेमाल वह ड्रॉप बाक्स के ताले को खोलने में करते थे। आरोपितों ने फरवरी में मुरैना से 14 चेक इंडियन ओवरसीज बैंक के चोरी किए हैं। ये चेक 15 हजार रुपये से लेकर 8.48 लाख रुपये तक के हैं।
दो माह पहले जेल से छूटने पर फिर सक्रिय हो गया गैंग
एसीपी देवेश सिंह ने बताया कि प्रशांत के खिलाफ आगरा सहित अलग-अलग जिलों में आठ, अरुण कुमार उर्फ राघव के खिलाफ तीन, जयप्रकाश के खिलाफ चार व अरुण के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों को कुछ समय पहले ड्रॉप बाक्स से चेक चोरी कर रकम पार करने के मामले में ही मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दो महीने पहले ही वह जेल से छूटकर आए हैं। उन्होंने बताया मुरैना, धौलपुर और पानीपत के चेक भी बरामद हुए हैं। उनके कई साथी अभी अलग-अलग जेलों में बंद हैं।