Yogi Adityanath: 'मुगलों से नहीं है आगरा की पहचान... बांके बिहारी लाल और अब छत्रपति शिवाजी से पहचानेंगे शहर
Updated : Wed, 26 Mar 2025 10:46 PM

CM Yogi ने सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विकास उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सेवा सुरक्षा और सुशासन के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने आगरा में 635 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश का सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य बन गया है।
भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार के सेवा सुरक्षा सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम में आजआगरा में भागीदार बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। सीएम ने जनप्रतिनिधियों को इसकी बधाइयां दीं।
सीएम ने आगरा में 635 करोड रुपए की विकास से जुड़ी हुई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। सीएम ने कहा, कि जिनकी उम्र 25 साल या उससे ऊपर है, उन्हें तो यूपी के अंदर 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश के अराजकता, व्यवस्था, गुंडागर्दी माफियागिरी याद है। बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थी, हर पल और त्योहार के पहले लोगों के मन में आशंका घिर जाती थी कि पता नहीं इस बार कहां दंगाई दंगा कर देंगे। यूपी में दंगों के कारण कर्फ्यू लगता था। आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है।
सीएम योगी ने कहा, कि पीएम माेदी कोरोना काल में सरकार ने फ्री में वैक्सीन, फ्री में राशन दिया। सपा के शासन काल पर हमलावर होते हुए कहा, कि विकास कहां होता था। पीएम मोदी ने किसानों को सम्मान निधि भेजने की बात करते हुए कहा, कि आज खाते में पैसा सीधा किसान के पास पहुंच रहा है। 28,0000 करोड़ गन्ना किसानों के खाते में भेजा जा चुका है। यूपी का किसान आत्महत्या नहीं करता है।