बंद मकान में पुलिस ने की छापामारी, खाकी को देखकर अंदर मच गई भगदड़, मौके से पकड़े 21 लोग
Updated : Tue, 25 Mar 2025 11:08 PM

आगरा में पुलिस ने एक सुनसान मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 20 मोबाइल 95100 रुपये नकद और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। जुआरियों ने कैलादेवी पदयात्रा के मार्ग पर बंद मकान में जुआ खेला जा रहा था। भीड़ का फायदा उठाकर यहां जुआ खेला जा रहा था।
तहसील क्षेत्र के बरारा मोड़ के पास एक सुनसान मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 20 मोबाइल, 95,100 नकद और एक स्विफ्ट कार बरामद की। वर्तमान में रोड पर कैलादेवी जाने वाले पदयात्रियों की भीड़ है। जगह-जगह भंडारे चल रहे हैं। इसके चलते जुआरियों ने बंद मकान में अड्डा बनाया था। पकड़े गए जुआरी नाई की मंडी क्षेत्र के रहने वाले हैंं।
सोमवार शाम चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि बरारा मोड़ के पास एक सूनसान मकान में जुए की महफिल सज रही है। काफी संख्या में जुआरी हारजीत के दांव लगा रहे हैं। डीसीपी पश्चिमी के निर्देशन पर थाना पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी। मौके पर 21 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
कैलादेवी पदयात्रा के मार्ग पर जुआरियों ने बनाया था ठिकाना
इंस्पेक्टर किरावली केवल सिंह ने बताया कि मकान मुकेश धाकड़ का है। मकान काफी समय से बंद पड़ा है। घर के पास ही कैला देवी पदयात्रा के यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। जुआरी पीछे बंद पड़े मकान में जुआ खेला जा रहा था। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।