• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


रूफ टॉप रेस्टोरेंट में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, नजारा देखकर रह गई हैरान, हाई म्यूजिक पर डांस के साथ लग रहे थे कश

Updated : Mon, 24 Mar 2025 10:52 PM

ताजगंज पुलिस रेस्टोरेंट मे हुक्का पिलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। शनिवार देर रात ताजनगरी फेस टू के मालिक्यूल एयरबार रूफ टाप रेस्टोरेंट पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से दस हुक्के,पाइप और अन्य सामान बरामद किया गया। मैनेजर समेत दस कर्मचारियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को आरोपितों को थाने से जमानत देकर छोड़ दिया गया।

 

प्रतिबंधित होने के बाद भी तमाम रेस्टोरेंट,कैफे और डांस पबों में फ्लेवर्ड तंबाकू के हुक्के ग्राहकों को परोसे जाते हैं। पिछले कई दिनों से ताजगंज पुलिस ऐसे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर रही है। शनिवार को बसई चौकी के प्रभारी नीरज कुमार हुक्का पिलाए जाने की सूचना पर फोर्स के साथ मालिक्यूल रूफ टाप पहुंचे। अंदर काफी युवक और युवतियां हुक्का पीते दिखे। मौके से पुलिस ने दस हुक्के और दस पाइप जब्त किए।

तेज आवाज में बज रहे संगीत के साथ थिरकते हुए लग रहे थे कश

एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि रूफटाप के मैनेजर सुमित कुमार, कर्मचारी अरुण, अंकित,प्रवीन, योगेश, आकाश,राजा,अर्जुन, सतीश और आदित्य, को हिरासत में लिया गया। चौकी प्रभारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तेज आवाज में संगीत बजा कर माहौल खराब करने और बीमारी फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे कार्रवाई जारी रहेगी। 

अब तक आठ हुक्काबाराें पर कार्रवाई कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया

एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि अब तक आठ हुक्काबाराें पर कार्रवाई कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में हुक्के और अन्य सामान बरामद हुआ है।