• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


आगरा पुलिसिंग में बड़ा बदलाव, पीड़ित महिलाओं को नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर, रिपोर्टिंग चौकी में ही रिपोर्ट दर्ज

Updated : Mon, 24 Mar 2025 10:51 PM

जिले की तीन महिला रिपोर्टिंग चौकियों में थानों की तरह कामकाज होगा। इसी सप्ताह यहां स्टाफ की तैनाती हो जाएगी। कुल मिलाकर महिलाओं को महिला थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

 

जिले की तीन महिला रिपोर्टिंग चौकी बाह, किरावली और लोहामंडी में विस्तार किया जा रहा है। अब ये तीनों रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों में थानों की तरह ही कामकाज होगा। पुलिस आयुक्त की ओर से यहां स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

पीड़िताओं के दर्ज होंगे मुकदमे, यहीं से होगी जांच

इसी सप्ताह इन चौकियों में स्टाफ की तैनाती हो जाएगी। पर्याप्त स्टाफ होने के कारण यहां दर्ज होने वाले मुकदमों की जांच यहीं से हो सकेगी। कुल मिलाकर पीड़ित महिलाओं को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। रिपोर्टिंग चौकियां होने के बाद भी करीब दो साल से इन चौकियों पर नियमित एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रही थीं। ऐसे में महिलाओं को महिला थाने के चक्कर लगाने पड़ते थे।

सामान्य चौकियों की तुलना में रिपोर्टिंग चौकियां अलग होती हैं। इन चौकियों को एफआईआर दर्ज करने का अधिकार होता है। कुल मिलाकर थाने न जाकर पीड़ित रिपोर्टिंग चौकी पर जाकर मुकदमा दर्ज करा सकता है। हालांकि इन मुकदमों की जांच थाने स्तर से ही होती है।

दस एसआई, बीस सिपाही होंगे तैनात

नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक रिपोर्टिंग चौकी पर्याप्त स्टाफ तैनात रहेगा। चौकी प्रभारी के रूप में एसआई की तैनाती है। इसके अलावा आठ से दस महिला एसआई व बीस महिला सिपाही तैनात प्रत्येक चौकी पर तैनात रहेंगे। अफसरों का कहना है कि दो तीन में स्टाफ को चौकियों पर तैनात कर दिया जाएगा।