• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


एंबुलेंस ड्राइवर से इश्क में पति को दी खाैफनाक मौत... शराब पिलाई, गला घाेंटा और ऑटो में रखकर फेंका शव

Updated : Thu, 20 Mar 2025 11:09 PM

आगरा में एक प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। आरोपितों ने शराब पिलाने के बाद गमछे से युवक का गला घोंट दिया और फिर शव को फरह क्षेत्र में झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रेम प्रसंग के चलते ही बांस-बल्ली व्यापारी की हत्या पत्नी ने प्रेमी व उसके साथी से कराई थी। आरोपितों ने शराब पिलाने के बाद गमछे से युवक का गला घोंट दिया था। इसके बाद शव को फरह क्षेत्र में झाड़ियों में फेंक दिया था। तीनों आरोपितों को जेल भेजा गया है। मंगलवार को एसीपी मयंक तिवारी प्रेसवार्ता कर मामले का पर्दाफाश किया।

 

सिकंदरा रोड बोदला के रहने वाले जितेंद्र सिंह बघेल उर्फ गागा फर्नीचर कारीगर थे। 11 मार्च की शाम वह साले नेत्रपाल के बेटे राजा से फोन पर बात करते हुए घर से निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। 12 मार्च को उनका शव मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के गांव भीम नगर स्थित झाड़ियों में पड़ा मिला था। 16 मार्च को स्वजन ने शव की शिनाख्त की थी।

 

मंगलवार को प्रेसवार्ता कर एसीपी लोहमंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जगदीशपुरा थाना पुलिस ने आरोपित पत्नी नीतू, कागारौल के नगला महासुख के रहने वाले प्रेमी विष्णु व उसके साथी एत्मादपुर के सिकतरा निवासी अनीश मोहम्मद उर्फ छोटू को न्यायालय से जेल भेजा गया है।

एसीपी मयंक तिवारी ने बताया, कि हत्या की योजना पत्नी ने बनाई थी। 11 मार्च को ही बिचपुरी के पास प्रेमी विष्णु ने अपने साथी अनीश के साथ मिलकर शराब पिलाने के बाद कार में गमछे से जितेंद्र की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव का फरह क्षेत्र में फेंक दिया था। तीन आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार आए दिन की मारपीट से परेशान होकर हत्या कराने की बात पत्नी ने पूछताछ में स्वीकार की है।