एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले युवक को दबोचा, नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी पुलिस
Updated : Thu, 20 Mar 2025 11:06 PM

एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी संख्या में देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों की खाली मार्कशीट व मार्कशीट बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों व मार्कशीट खरीदने वालों की तलाश में जुटी है। एसटीएफ की टीम ने बुधवार की रात शाहगंज के अर्जुननगर में रहने वाले धनेश मिश्रा को फर्जी मार्कशीट बनाते हुए गिरफ्तार किया।
एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी संख्या में देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों की खाली मार्कशीट व मार्कशीट बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों व मार्कशीट खरीदने वालों की तलाश में जुटी है।
एसटीएफ की टीम ने बुधवार की रात शाहगंज के अर्जुननगर में रहने वाले धनेश मिश्रा को फर्जी मार्कशीट बनाते हुए गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 942 अंक पत्र व प्रमाणपत्र के अलावा 104 रिक्त अंक पत्र व प्रमाणपत्र 182 हस्त लिखित उत्तर पुस्तिकाएं, चार लैपटॉप, एक प्रिंटर व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
कई अन्य विश्वविद्यालयों के अंक पत्र बरामद
बरामद किए गए रिक्त अंकपत्र में जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के अलावा नारायन मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर दरभंगा, जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, कांलिगा विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, विवेकानंद शुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ, मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़ सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों के अंक पत्र मिले हैं।