अवैध निर्माण पर गरमाया एडीए, रोड पर कुर्सी डाल बैठीं उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली, ये है पूरा प्रकरण
Updated : Thu, 13 Mar 2025 10:39 PM

अवैध निर्माण पर एडीए का माहौल गरमा गया है। सोमवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई में भेदभाव के आरोप लगाकर प्रदर्शन करना भाजयुमो नेताओं को भारी पड़ा। प्रदर्शन करने वाले भाजयुमो नेताओं को मंगलवार को एडीए उपाध्यक्ष ने लौटा दिया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं के जुटने की आशंका पर एडीए कर्मचारी भी एकत्र हो गए। उपाध्यक्ष भी गेट पर पहुंच गईं।
एडीए कार्यालय स्थित रोड पर कुर्सी डालकर बैठ गईं। एडीए उपाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर देने और। दबाव सहन नहीं किए जाने की बात कही। उधर, भाजयुमो नेताओं ने इसे अवैध निर्माण की शिकायतें किए जाने की प्रतिक्रिया बताया है। इससे यह मामला तूल पकड़ गया है।
एडीए ने लोहामंडी वार्ड के भीमनगर जगदीशपुरा में शुक्रवार को प्रेम सिंह चौहान व अन्य द्वारा बनाई जा रही दो मंजिला अवैध मार्केट सील की थी। यह मार्केट भाजयुमो पदाधिकारी की बताई जा रही है। इस पर भाजयुमो के महानगर उपाध्यक्ष गोगा मौर्य का बैनर भी लगा था। भाजयुमो ने सोमवार को प्रदर्शन कर एडीए के इंजीनियरों पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई में भेदभाव के आरोप लगाए थे।