• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


सीएम योगी के निर्देश के बाद महाराष्ट्र सरकार की मांग पूरी... आगरा में बनेगा छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक

Updated : Thu, 13 Mar 2025 10:36 PM

कोठी मीना बाजार में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक को हरी झंडी मिल गई है। यह संयोग ही है कि, जिस दिन महाराष्ट्र सरकार ने अपने बजट में आगरा में शिवाजी महाराज के स्मारक के निर्माण के लिए बजट में प्रविधान किया, उसी दिन उत्तर प्रदेश में कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम काे दिए। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पिछले वर्ष से इसके लिए प्रयासरत थे।

कैबिनेट की सोमवार को लखनऊ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ से उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक कोठी मीना बाजार में बनवाने का अनुरोध किया।

 

प्रमुख सचिव पर्यटन ने विभागीय प्रेजेंटेशन में कोठी मीना बाजार में शिवाजी का स्मारक बनाए जाने की प्रक्रिया प्रस्तुत करते हुए निर्देश मांगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पर्यटन व संस्कृति विभाग ऐतिहासिक प्रमाण नहीं मिलने और कोठी व भूमि के अधिग्रहण में पेश आने वाली दिक्कतों को गिनाकर प्रोजेक्ट को अटकाए हुआ था।