आगरा में CM योगी ने युवा उद्यमियों को बांटे चेक, कहा- अगले साल तक 20 लाख युवाओं को रोजगार देगी सरकार
Updated : Fri, 07 Mar 2025 10:51 PM

सीएम युवा उद्यमी विकास योजना के तहत युवा उद्यमियों को चेक वितरण कार्यक्रम में सर्किट हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा उद्यमी विकास योजना से युवाओं को मार्जिन मनी के साथ ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए डेढ़ लाख युवाओं ने आवेदन किया है। बैंकों ने 25 हजार स्वीकृत कर दिए हैं। हमारे प्रदेश का युवा अब नौकरी के लिए नहीं भागेगा।
युवाओं में कार्य करने का जज्बा है। उनके पास दृष्टि है। जहां दृष्टि है वहां इनोवेशन है। इसके साथ तकनीकी मिलने से प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी युवा धैर्य से कार्य करें। इस योजना से हम 31 मार्च तक एक लाख युवाओं को धनराशि देने वाले हैं। इसके बाद एक अप्रैल से फिर एक लाख अन्य युवा उद्यमियों को धनराशि दी जाएगी। एक लाख को धनराशि देने का अर्थ है दस लाख रोजगार देना। इस तरह अगले साल तक हम प्रदेश में 20 लाख युवाओं को रोजगार और नौकरी उपलब्ध कराएंगे।
मुख्यमंत्री ने कुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में आए, लेकिन कोई लूट, अपहरण या छेड़छाड़ जैसी घटना नहीं हुई। किसी को उगली उठाने का मौका नहीं मिला। महाकुंभ से आजीविका के नए मौके मिले।
दो वर्ष में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 16वीं सदी तक दुनिया की अर्थव्यवस्था में 30 प्रतिशत योगदान भारत का था। विदेशी आक्रांताओं के आने तक भारत सोने की चिड़िया कहलाता था। धन धान्य से संपन्न था। खुशहाल भारत था। विदेशी आक्रांताओं ने भारत काे लूटा। आजादी के बाद भी वर्ष 2014 तक भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था रह गया था। हमें मोदी जी का अाभार व्यक्त करना चाहिए, जिन्होंने ऐसी नीति लागू की जिससे देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी।