आगरा के प्रेमी संग शादी पर अड़ी थी युवती, पिता-भाई का दिमाग सनका तो पुलिस के सामने गोली मार कर दी हत्या
Updated : Thu, 16 Jan 2025 10:48 PM

आगरा के प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ी ग्वालियर की युवती के सीने में पिता और भाई ने पुलिस के सामने तमंचे से चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। स्वजन ने युवती की शादी तय कर दी थी। बताया जा रहा है कि उसकी 18 जनवरी को बारात आनी थी। युवती ने वीडियो वायरल कर अपनी जान का खतरा भी बताया था।
आगरा के प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ी ग्वालियर की युवती के सीने में पिता और भाई ने पुलिस के सामने तमंचे से चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। स्वजन ने युवती की शादी तय कर दी थी। बताया जा रहा है कि उसकी 18 जनवरी को बारात आनी थी।
युवती ने स्वजन से अपनी जान का खतरा बताते हुए इंटरनेट मीडिया में वीडियो प्रसारित किया था। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस तनु और स्वजन में सुलह कराने घर गई पहुंची थी। ग्वालियर के पिंटो पार्क इलाके में रहने वाली तनु गुर्जर अपने प्रेमी आगरा निवासी भीकम मावई से शादी करना चाहती थी।
प्रेम विवाह के लिए तैयार नहीं था परिवार
परिवार प्रेम-विवाह के लिए तैयार नहीं था। ढाबा संचालक पिता ने बेटी की शादी भिंड के रहने वाले वायुसेना में सार्जेंट से तय कर दी। 18 जनवरी को शादी थी। तनु ने दो दिन पहले एक वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड करके इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया था। प्रसारित वीडियों में उसने बताया कि अगर उसकी जान जाती है तो परिवार उसका जिम्मेदार होगा।