डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विवि से संबद्ध 100 कॉलेजों पर संकट, बंद भी हो सकते हैं; ये है कारण
Updated : Wed, 15 Jan 2025 02:48 PM

डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध 100 निजी कॉलेजों के सामने संकट मंडरा रहा है। इन कालेजों में बीएससी और बीकाम में 60 छात्रों के सेक्शन में 10 से 15 छात्रों ने प्रवेश लिया है। कई कालेजों में बीकाम में एक भी प्रवेश नहीं हुआ है।
नए सत्र 2025 26 के लिए जिन पाठ्यक्रमों में छात्र नहीं है उन्हें कालेज बंद कर देंगे। छात्रों की कमी के कारण कई कालेज भी बंद हो सकते हैं।
विश्वविद्यालय से आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में 650 कॉलेज संबद्ध हैं। विश्वविद्यालय द्वारा पारंपरिक बीए, बीएससी, बीकाम और एमए, एमएससी और एमकाम पाठ्यक्रमों के लिए मान्यता दी जा रही है। समय से परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, परिणाम भी देरी से घोषित होता है।
छात्रों को अंकतालिका और डिग्री नहीं मिल रही हैं। ऐसे में निजी कालेजों में छात्राें की संख्या कम होने लगी है। 100 कालेज ऐसे हैं, जिनमें बीए, बीएससी, बीकाम में 10 से 15 छात्रों ने ही प्रवेश लिया है। ऐसे में कालेज संचालकों के सामने संकट मंडराने लगा है।
आगरा कालेज में नहीं भर पाई थी पीजी की सीटें
आगरा कॉलेज में प्रवेश के लिए लंबी लाइन लगी रहती थी। सीटें बढ़ाने के बाद भी सभी छात्रों काे प्रवेश नहीं मिल पाता था। मगर, सत्र 2024 25 में प्रवेश के लिए कई बार सूची जारी की गई। परास्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या कम होने पर प्रवेश प्रक्रिया बंद होने के बाद दोबारा प्रवेश लिए गए। वहीं, विधि में दिसंबर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई।