• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


मदद के बहाने बुलाया, पति ने कार में चाकू की नोंक पर जूता कारोबारी को बंधक बना मांगे 50 लाख; रिश्तेदार महिला ने रची साजिश

Updated : Wed, 15 Jan 2025 02:46 PM

आगरा में एक जूता कारोबारी को उसकी दूर की रिश्तेदार महिला ने पति और बहन के साथ मिलकर बंधक बना लिया। महिला के पति ने कार में घुसकर चाकू रखकर उसे बंधक बनाया और 50 लाख रुपये की मांग की। कारोबारी को बचाने आए पेट्रोल पंप कर्मचारियों से भी मारपीट की गई। पुलिस ने शिकायत पर सात नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

रिश्तेदार महिला ने पति और बहन के साथ मिलकर षडयंत्र रचा। मदद मांगकर बहाने से जूता कारोबारी को बुलाया। महिला के पति ने कार में घुस गर्दन पर चाकू रखकर बंधक बना लिया। महिला और उसकी बहन भी कार में घुस आए। चाकू की नोक पर रात भर कार में घुमाते रहे।

 

चेन और मोबाइल छीन कर उसका वीडियो बनाया। 50 लाख रुपये की मांग की। कारोबारी को बचाने आए पेट्रोल पंप कर्मचारियों से भी मारपीट की। परिवार के लोगों पर दबाव बनाकर 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने जांच के बाद सात नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

पुराना आरटीओ कंपाउंड,एमजी रोड के 55 वर्षीय जूता कारोबारी राजेश दयाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उनकी दूर की रिश्तेदार मुंरकिया,कागारौल की 30 वर्षीय सरिता, पति नरेंद्र के साथ अर्जुन नगर में रहती है। उसकी छोअी बहन बबली भी साथ रहती है। पूर्व में सरिता अक्सर नरेंद्र के द्वारा शराब पीकर मारपीट की बात बताती थी। मदद के नाम पर उनसे करीब एक लाख रुपये उधार ले चुकी थी।

20 नवंबर 2024 की रात साढ़े नौ बजे सरिता ने बहाने से अर्जुन नगर बुलाया। वहां पहुंचने पर सरिता के पति नरेंद्र ने हमला कर दिया। बुरी तरह पीटने के बाद कार में घुस आया। गर्दन पर चाकू लगा दिया। सरिता और उसकी बहन भी कार की पिछली सीट पर बैठ गए। गालियां देकर कार को चलाते रहने के लिए कहा। मोबाइल और गले में पहनी चार तोला सोने की चेन व हीरे का लाकेट छीन लिया।

 

रात भर कार को घुमाते रहे। सरिता मोबाइल से वीडियो बनाकर छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। 50 लाख रुपये की चौथ मांगने लगी। रकम का इंतजाम करने के लिए समय मांगा। आरोपितों ने कार देने को कहा। सुबह चार बजे कार देने की हामी भर और खुद को घर छोड़ने को कहा।