• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद भी ट्रेनी महिला दारोगा ने ली रिश्वत, पासपोर्ट सत्यपान में एक हजार रुपये लेने पर सस्पेंड

Updated : Tue, 14 Jan 2025 12:03 PM

आगरा में पासपोर्ट सत्यापन के दौरान घूस लेने के आरोप में एक ट्रेनी महिला दारोगा और एक आरक्षी को पुलिस आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। दोनों पर तीन आवेदकों से घूस मांगने का आरोप है। पुलिस आयुक्त की फीडबैक सेल में शिकायत मिलने पर जांच की गई और आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

पासपोर्ट सत्यापन में घूस लेने पर छत्ता थाने की प्रशिक्षु महिला दारोगा दीप्ति रानी और लोहामंडी थाने के आरक्षी अजय बालियान को सोमवार को पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ ने निलंबित कर दिया। दोनों पर पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर तीन आवेदकों से घूस मांगने का आरोप है।

 

पुलिस आयुक्त की फीड बैक सेल में शिकायत मिलने पर प्रशिक्षु आइपीएस आलोक राज ने जांच की थी। आराेप सही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई के साथ ही दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

 

सगी बहनों ने किया था पासपोर्ट के लिए आवेदन

गोकुलपुरा स्थित कंघी गली की सगी बहनों हबीबा और अफीफा ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। लोहामंडी थाने में तैनात आरक्षी अजय बालियान सत्यापन करने पहुंचे थे। आरोप है कि आरक्षी द्वारा दोनों बहनों से 400-400 रुपये घूस लेने के बाद सत्यापन किया गया।

वहीं, कृष्णा कॉलोनी जीवनी मंडी के रहने वाले अवनीश कौर के पासपोर्ट का सत्यापन प्रशिक्षु महिला दारोगा दीप्ति रानी ने किया था। आरोप है कि महिला दारोगा ने एक हजार रुपये घूस ली। घर जाकर सत्यापन नहीं किया। आवेदिका की बहन और मां को 10 दिसंबर 2024 को थाने पर बुलाकर घूस ली गई। आवेदिका घर नहीं थी।