• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


आगरा में डीपीएस स्कूल ने जारी किया मनमाना आदेश; पहले आया लाओ, फिर बच्ची को आने देंगे स्कूल, पेरेंट्स परेशान

Updated : Wed, 13 Mar 2024 05:38 PM

शिक्षा के अधिकार अधिनियम को ताक पर रखते हुए स्कूल ने मनमाना आदेश जारी कर दिया। दयालबाग की डीपीएस शाखा ने चिकित्सक दंपती को नर्सरी में पढ़ने वाली उनकी बेटी को आया के साथ स्कूल भेजने के आदेश दिए। आया का इंतजाम नहीं होने पर बच्ची को कक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया। इस पर बेटी और अभिभावक दोनों परेशान हैं।

पश्चिमपुरी के चिकित्सक दंपती ने बताया साढ़े चार वर्षीय पुत्री का डीपीएस में पिछले वर्ष नर्सरी में प्रवेश कराया था। स्कूल प्रबंधन ने नवंबर में उन्हें मेल किया कि आपकी बेटी चंचल ज्यादा है। उसके साथ स्कूल के समय अलग से आया की व्यवस्था कीजिए।उन्होंने प्रधानाचार्य से बात की, उनसे बच्ची को स्कूल से निकालने या आया भेजने को कहा।

छह फरवरी को स्कूल की ओर से उन्हें मेल भेजा गया। स्पष्ट शब्दों लिखा कि यदि आप आया नहीं भेजेंगे तो बच्ची को कक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। वह सोमवार को बच्ची को लेकर स्कूल गईं तो उन्हें गेट से लौटा दिया गया। इससे वह और बेटी दोनों तनाव में हैं।

पापा संस्था के दीपक सरीन ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है। मामले में स्कूल शिक्षा महानिदेशक समेत अन्य अधिकारियों को लिखा गया है।

वहीं, मामले में डीपीएस के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार पांडेय से फोन पर संपर्क करने का प्रयास और मैसेज किया गया। उन्होंने न तो फोन रिसीव किया, ना ही मैसेज की उत्तर दिया।