Agra Police और नारकोटिक्स टीम ने किया बड़ा खुलासा तो चौंक गए सभी; सेना की दवाओं की बाजार में बिक्री, गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार
Updated : Thu, 29 Feb 2024 03:47 AM

सेना को सप्लाई होने वाली दवाओं को बाजार में बेचने वाले गिरोह के सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हरीपर्वत पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है। आगरा से मुंबई तक जुडे़ सेना को सप्लाई होने वाली दवाओं को बेचने वालों के तार। फव्वारा में पुलिस और टास्क फोर्स ने की संयुक्त कार्रवाई।
जिन्हें जयपुर का नंदू नामक युवक यहां के लोगों को भेजता था। आरोपित सेना को सप्लाई होने वाली दवाओं को लेने के बाद उस पर लिखे नॉट फॉर सेल को मिटा देते थे। इसे कोतवाली के फव्वारा बाजार के अलावा आगरा के आसपास जिलों बाजारों में बेचते थे।
टास्क फोर्स और हरीपर्वत थाना पुलिस ने फव्वारा समेत कई स्थानाें पर छापा मारकर दवाओं की खरीदफरोख्त से जु़ड़े सात आरोपितों दबोच लिया।उनसे बड़ी संख्या में सेना को सप्लाई होने वाली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितो के नाम महेंद्र कुमार, फरहान बेग, नीरज राजौरा, अजय गोयल, संस्कार गुप्ता, प्रवेश राजपूत आर राजेश भाटिया हैं। पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें मेडिकल स्टोर वाले भी हैं।
पुलिस और टास्क फाेर्स ने मंगलवार को फव्वारा में मुबारक महल, झूलेलाल कांप्लेक्स, पन्नी गली और सिंध-पंजाब मार्केट में दवा की कई दुकानों पर छापा मारा था। दवाओं के कई कार्टन जब्त किए। वहां दवाओं को बेचने वाले गिरोह से युवकों को पकड़ा था। बुधवार को पुलिस और टास्क फोर्स द्वारा किए गए पर्दाफाश के पीछे एक सप्ताह पहले मिला एसटीएफ को मिला इनपुट है।एसटीएफ को नकली और नशीली दवाओं की तस्करी करने की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी उसने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को दी थी।