Convocation Of Agra University: एसएन की प्राची गुप्ता बनेंगी गोल्डन गर्ल, मिलेंगे 10 स्वर्ण पदक, ये मेडल हैं शामिल
Updated : Thu, 22 Feb 2024 03:20 AM

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह मार्च में आयोजित किया जाएगा। पदकों की सूचना जारी कर दी है। आपत्तियों के लिए भी समय दिया गया है। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में 152 स्वर्ण पदक वितरित किए जाते थे लेकिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू होने के बाद कई पदक अप्रासंगिक हो चुके हैं।
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 89वें दीक्षा समारोह-2023 के लिए छात्र-छात्राओं की पदक सूची बुधवार को जारी कर दी। एसएन मेडिकल कालेज की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की प्राची गुप्ता गोल्डन गर्ल बनेंगी। कमला नगर की रहने वाली प्राची को सर्वाधिक 10 स्वर्ण पदक मिलेंगे।
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह पांच मार्च को होना है। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पदक विजेता छात्र-छात्राओं की सूची अपलोड कर दी गई।
समारोह में एसएन मेडिकल कालेज की प्राची को 10 स्वर्ण पदक मिलेंगे। वह वर्तमान में एसएन से ही इंटर्नशिप कर रही हैं और उनका फाइनल ईयर कंप्लीट हो चुका है।
प्राची को मिलेंगे यह पदक
- डा. बीसी पंत स्वर्ण पदक
- अखिल भारतीय महिला परिषद आगरा शाखा स्वर्ण पदक
- बक्ले स्वर्ण पदक
- डा. जैतिंदर नाथ हाजरा स्वर्ण पदक
- डा. टुकी राम एल्हेन्स स्वर्ण पदक
- तुलसा देवी स्मृति स्वर्ण पदक
- माधुरी देवी श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक
- ब्रजनंदन चौबे स्मृति स्वर्ण पदक
- पवन गर्ग स्वर्ण पदक
- प्रो. सुखवीर प्रसाद जैन एवं शकुंतला जैन स्वर्ण पदक।