हमें तो 9 हजार ही मिले… दावा एक लाख का, आरोपियों ने कबूला गुनाह; हादसे में मरे व्यापारी के बैग से लूटी गई थी रकम
Updated : Sun, 14 Jan 2024 05:03 PM

सिकंदरा हाईवे पर मानवता को शर्मसार करते हुए हादसे में मृत व्यापारी के रुपये लेकर भागने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाईंपुर सिकंदरा के रहने वाले हैं।आरोपियों का कहना है कि थैले से नौ हजार रुपये ही मिले थे जबकि परिजनों का दावा था कि थैले में एक लाख रुपये थे। आरोपियों से व्यापारी का आधार कार्ड एटीएम व डायरी बरामद की है।
सिकंदरा हाईवे पर मानवता को शर्मसार करते हुए हादसे में मृत व्यापारी के रुपये लेकर भागने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाईंपुर सिकंदरा के रहने वाले हैं।
आरोपियों का कहना है कि थैले से नौ हजार रुपये ही मिले थे, जबकि परिजनों का दावा था कि थैले में एक लाख रुपये थे। आरोपियों से व्यापारी का आधार कार्ड, एटीएम व डायरी बरामद की है।
नौ जनवरी की शाम को सिकंदरा हाईवे पर कैलाश मोड़ से गुरु का ताल तक चालक ने नशे में कंटेनर दौड़ाकर 18 वाहनों काे रौंद दिया था। हादसे में बल्केश्वर के खोआ व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता, दयालबाग के धर्मेंद्र और यमुना पार के जाकिर की मौत हो गई थी। व्यापारी की शिनाख्त 10 जनवरी को परिजनों ने की थी।
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र मथुरा की मंडी में खोआ बेचकर बाइक से आ रहे थे। परिजनों के अनुसार, उनके थैले में एक लाख या उससे अधिक रकम थी। शुक्रवार को मानवता को शर्मसार करने वाला हादसे का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें कुछ युवक व्यापाारी धर्मेद्र गुप्ता के शव के पास पड़े थैले से रकम लेकर भागते दिखाई दे रहे थे।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि व्यापारी के भाई ने शनिवार को अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा और उनकी टीम ने वायरल वीडियो के आधार पर आसपास के लोगों की मदद ली।
सुराग के आधार पर बाईपुर सिकंदरा के रहने वाले आरोपियों राकेश, आकाश और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से खोआ व्यापारी का एटीएम, आधार कार्ड, डायरी और सात हजार रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें नौ हजार रुपये ही थैले से मिले थे।