Agra ATM Theft: 60 मिनट रेकी कर 26 मिनट में ले गए 30 लाख रुपए से भरा एटीएम, सीसीटीवी कैमरों के काटे तार
Updated : Mon, 08 Jan 2024 05:19 PM

थाने से 800 मीटर दूरी पर स्टेट बैंक का एटीएम उखाड़ने से पहले बदमाशों ने 60 मिनट तक रेकी की थी। कस्बे के बस अड्डे से 20 कदम दूर स्थित 30 लाख रुपये से भरा एटीएम उखाड़ने में बदमाशों को 26 मिनट लगे। इस दौरान उनके कुछ साथी केबिन में और बाकी बाहर गाड़ी में निगरानी कर रहे थे।
घटनास्थल के पास लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में रविवार रात डेढ़ बजे चेहरे पर साफी बांधे एक संदिग्ध एटीएम के पास कुछ देर तक टहलता दिखाई दे रहा है। इसके कुछ देर बाद बदमाशों की मैक्स पिकअप गाड़ी चार बार एटीएम के सामने से होकर गुजरी। बदमाश वहां का जायजा ले रहे थे। रात 2:32 बजे बदमाशों ने अपनी गाड़ी एटीएम के बाहर लगा दी थी। उनके कुछ साथी शटर को उठा एटीएम केबिन में चले गए। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए।
बदमाशों ने आधा शटर उठा रखा था। कुछ देर बाद मकान मालिक नीचे उतरकर आते और शोर मचाते दिखाई देते हैं। मगर, बदमाशों की धमकी के बाद वह लौट जाते हैं। इधर, पुलिस के आने की आशंका पर बदमाश गाड़ी से लेकर चले जाते हैं। कुछ मिनट बाद वह लौट आते हैं।
इसी दौरान जगनेर की ओर से किसी गाड़ी की लाइट देख बदमाशों को लगता है कि पुलिस की गाड़ी है, वह अपनी गाड़ी वहां से ले जाते हैं। गाड़ी के जाने के कुछ देर बाद वह दोबारा आ जाते हैं। तब तक अंदर मौजूद साथी एटीएम को बेसमेंट से खोल चुके थे। बदमाश 2:58 बजे एटीएम को गाडी में लादकर भाग जाते हैं। पुलिस घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज मिल गया है।
बदमाशों द्वारा एटीएम लूटने का तरीका मेवात के गिरोह का है। इस मार्ग पर पूर्व में ट्रक चालकों के साथ वारदात कर चुके हैं। उन्हें बंधक बना ट्रक लूटने की कई घटनाएं की हैं। आशंका है कि वारदात के पीछे मेवात के गिरोह का हाथ हो सकता है।
अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीणों का कहना था कि थाने की सरकारी गाड़ी खराब है। इसके चलते भी पुलिस गश्त नहीं करती। ग्रामीणों ने थाने में पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी नहीं होने की बात कही। रात में एटीएम पर गार्ड तैनात नहीं होने की भी शिकायत की गई। अधिकारियों ने थाने पर दूसरी गाड़ी उपलब्ध होना बताया। ग्रामीणों अचल रावत, हरिओम, प्रदीप सिंह, मनमोहन, विजयवीर आदि ने पुलिस कमिश्नर से थाने में पर्याप्त मात्रा में फोर्स और गाड़ी भेजने की मांग की है।