Agra Crime News: घनी आबादी में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या से सनसनी; हत्यारे मुंह में कपड़ा ठूंस पलंग से बांध गए शव
Updated : Tue, 05 Dec 2023 03:44 AM

एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर स्थित भगवती बाग की घनी आबादी में सोमवार आधी रात पशुओं के बाड़े में सोते वृद्ध की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने वारदात से पहले महेशचंद के घर के बाहर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। इससे कि स्वजन बाहर नहीं निकल सकें। मंगलवार सुबह चार बजे स्वजन को घटना की जानकारी हुई।
भगवती नगर में रहने वाले 60 वर्षीय महेशचंद दूध का काम करते हैं।वह घर के सामने स्थित पशु बाड़े में सोते हैं। परिवार में छोटे भाई सुरेशचंद, बहन सुनीता और भांजा अजय और नातिन पायल है। सोमवार रात 10 बजे महेशचंद पशुओं के बाड़े मे सोने गए थे।
परिवार के बाकी सदस्य घर में सो रहे थे। सुबह चार बजे बहन सुनीता लघुशंका के लिए उठीं तो दरवाजा बाहर से बंद था। इस पर वह छत पर आयीं तो भाई महेशचंद को बाड़े में पलंग से गायब देखा। एक भैंस भी वहां से गायब थी।
सुनीता ने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर आए तो महेशचंद को बाडे से कुछ दूर गली में एक पलंग पर पड़ा पाया। हत्याराें ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस हाथ-पैर पलंग से बांध दिए थे।