Uttarkashi Tunnel Rescue: आस्था की जोत से प्रज्वलित रहा विश्वास का दीप, अभियान के दौरान हर रोज इस मंदिर में होती थी पूजा
Updated : Wed, 29 Nov 2023 02:55 AM

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए चलाए गए संयुक्त अभियान की राह में बार-बार अवरोध आते रहे, लेकिन आस्था की डोर ने भी विश्वास की नींव को कमजोर नहीं होने दिया। मंगलवार को भी रोज की तरह सुबह ही सुरंग के पास बौखनाग देवता के मंदिर में पूजा शुरू हो गई थी।
जनप्रतिनिधि, अधिकारी, बचाव टीम के सदस्य, श्रमिकों के स्वजन व स्थानीय ग्रामीण वहां शीश नवाकर अभियान की सफलता की कामना कर रहे थे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी ग्रामीणों के साथ मंदिर में पहुंचकर हवन में आहुति डाली। अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नाल्ड डिक्स ने भी यहां पूजा अर्चना की और बाबा बौखनाग का आशीर्वाद लिया।
बता दें कि बचाव अभियान को सफल बनाने की कामना को लेकर 18 नवंबर को निर्माण कंपनी नवयुग इंजीनियरिंग व एनएचआइडीसीएल ने सुरंग के गेट की दायीं ओर बौखनाग देवता का एक छोटा-सा मंदिर स्थापित किया। इसके बाद से यहां सुबह-शाम नियमित रूप से पूजा-अर्चना हो रही थी।