Agra Crime: 15 हजार का तकाजा किया तो दबंगों ने चाट विक्रेता को पीट-पीटकर मार डाला
Updated : Fri, 17 Nov 2023 03:15 AM

चाट विक्रेता के तकादा करने पर युवकों ने घर से बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। घायल हालत में रामबाग फ्लाईओवर पर छोड़ गए। चाट विक्रेता की बुधवार रात उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। स्वजन का आरोप है कि पुलिस आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मूलरूप से गांव बरूआ थाना कुरारा हमीरपुर के रहने वाले 25 वर्षीय अजय पुत्र रमेश चाट विक्रेता थे। रामबाग में मौसेरे भाई भोला के साथ रहते थे। भोला ने बताया कि अजय सात महीने से गांव के रहने वाले युवक के साथ हाथरस रोड पर चाट का काम कर रहे थे। गांव के युवक पर करीब 15 हजार रुपये बकाया था। अजय के तकादा करने पर आरोपित युवक 10 नवंबर की रात को बहाने से घर से बुलाकर ले गया था।
रामबाग फ्लाई ओवर पर अपने साथियों संग मिलकर मारपीट कर दी। घायल हालत में सड़क किनारे छोड़कर भाग गए। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस ने अजय को एसएन में भर्ती कराया। यहां बुधवार शाम अजय की मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक एत्माद्दौला प्रभात दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है। स्वजन की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।