• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


तजाकिस्तान की गर्भवती व भाई को दबंग ने पीटा, CCTV में कैद मारपीट फिर भी 22 दिन घुमाती रही खाकी

Updated : Sat, 21 Oct 2023 05:44 AM

17 अक्टूबर को वो अपने अधिवक्ता दीपक बाबू के साथ उन्होंने एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आवास पर मुलाकात हुई। पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी मलपुरा को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद भी 20 अक्टूबर को थाने में घंटों बैठने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

कूड़ा फेंकने को लेकर हुई मामूली बहस के बाद दबंग पड़ोसी और उसके गुर्गों ने कजाकिस्तान की महिला, उसके भाई और भारतीय नागरिक पति को पुलिस के सामने जमकर पीटा।आरोप है कि सीसीटीवी में घटना दर्ज होने के बाद भी 22 दिन तक थाना पुलिस पीड़ित को टहलाती रही। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

मलपुरा के दीक्षा केसीआर टाउन में तजाकिस्तान की रहने वाली नीलूफर मखसुदोव अपने पति अर्जुन कुमार के साथ रहती हैं। बीते माह उनका भाई मुरोदजान मखसुदोव पर्यटक वीजा पर भारत आया है। नीलूफर का आरोप है कि 29 सितंबर को उनके आवास के नीचे रहने वाले कालोनाइजर सुनील चाहर और उनकी पत्नी नेहा ने कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद किया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

दबंग सुनील ने अपने कुछ साथियों और थाना पुलिस को बुला लिया। पुलिस के सामने ही सुनील के साथियों ने उन पर हमला बोल दिया। गर्भवती होने के कारण पति और भाई उन्हें बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस पति और भाई को ही थाने ले गई और शाम तक बैठा कर रखा।

इसके बाद दूसरे पक्ष के एक युवक और मेरे पति व भाई के ऊपर 151 धारा लगाकर चालान कर दिया। गर्भवती विदेशी पीड़िता लगातार कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगाए पर सुनवाई नहीं हुई। चार बार पुलिस कमिश्नर के कार्यालय गई पर जनकपुरी और राम बारात के कारण व्यस्तता के चलते कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात नहीं हो पाई।