• Home
  • Sun, 27-Apr-2025

Breaking News


100 Crores in Opening Weekend: 'गदर 2' से पहले इन फिल्मों ने दिखाया कमाल

Updated : Tue, 15 Aug 2023 05:12 PM

निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। रिलीज के 4 दिन बाद भी इस इस फिल्म की कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' के 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जो आपको काफी हैरान कर देंगे। कलेक्शन के इन नंबर्स से अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या 'गदर 2' शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर 'पठान' के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी।

अनुमानित आंकड़ो के हिसाब से फिल्म 'गदर 2' रिलीज के 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी। शुरुआती आंकड़ो के अनुसार मंगलवार स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के मौके पर सनी देओल स्टारर ये फिल्म करीब 55-57 करोड़ का कारोबार सकती है। हैरान करने वाली बात ये है कि अब तक 'गदर 2' ने पिछले 4 दिनों में किसी भी एक दिन इतना ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं किया है। इन आंकड़ो के सामने आते ही अब ये चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या 'गदर 2' शाह रुख खान की पठान के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी। तुलना की जाए दोनों फिल्में के 5 दिनों के कलेक्शन की तो 'पठान' फिलहाल 'गदर 2' पर काफी भारी पड़ रही है।

बेशक सनी देओल की 'गदर 2' शाह रुख की 'पठान' के आस-पास नहीं है, लेकिन कमाई के मामले में अब तक ये फिल्म स्पाई थ्रिलर 'पठान के बाद इस साल की दूसरी ऐसी मूवी बन गई है, जिसने ऑडियंस पर इस तरह का प्रभाव डाला है और सबसे अधिक कमाई की है। आने वाले दिनों में हो सकता है कि तारा सिंह की 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर ले।